जसपाल राणा का जन्म टिहरी गढ़वाल के चिलामू गांव में 28 जून , 1976 में हुआ था। इन्होने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा मसूरी के आई0 टी0 बी0 पी0 पब्लिक स्कूल से की । दसवीं और इंटर की शिक्षा उन्होने केन्द्रिय विद्यालय , तुगलकाबाद दिल्ली से पूर्ण की। इनके पिता नारायण सिंह राणा भी निशानेबाज रहे है। पिता ही जसपाल के कोच भी रहे। जसपाल सिंह राणा को भारतीय शूटिंग दल का ‘ टार्च बियरर ’ भी कहा जाता है। जसपाल राणा ने राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय खेलों में 600 से ज्यादा पदक जीते है। जसपाल राणा ने राजनीति में भी हाथ आजमाया और 2009 में भाजपा की तरफ से टिहरी लोकसभा सीट से चुनाव भी लड़ा जिसमें वे कांग्रेस के विजय बहुगुणा से हार गये। 2012 के बाद उन्होने कांग्रेस का दामन थाम लिया।
जीत और पदक -
1994 में 46वीं जूनियर सेक्शन की विश्व शूटिंग चैम्पियनशिप में राणा ने स्टैंडर्ड पिस्टल शूटिंग में स्वर्ण पदक जीता । उन्होने 569/600 अंको का नया विश्व रिकाॅर्ड बनाया था।
1994 में ही 12वें एशियाई खेलों में हिरोशिमा (जापान) में एक स्वर्ण व एक कांस्य पदक जीतकर 588/600 अंको का एशियाई खेलों में नया रिकाॅर्ड बनाया।
1995 में चैन्नई में हुए सैफ खेलों में 8 स्वर्ण पदक जीतें ।
1998 में काठमांडू में हुए सैफ खेलों में 8 स्वर्ण पदक जीतें ।
दिसम्बर 2006 में दोहा एशियाड में 3 स्वर्ण पदक व 1 रजत पदक जीता।
पुरूस्कार
1994 में अर्जुन पुरूस्कार (महज 18 साल की उम्र में)
1994 में यश भारती पुरूस्कार
1994 में बिड़ला फाउंडेशन पुरूस्कार
इनके अतिरिक्त इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी पुरूस्कार, दून गौरव पुरूस्कार, राजधानी रत्न पुरूस्कार।
2002 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया।
हमसे वाट्सएप के माध्यम से जुड़े, लिंक पे क्लिक करें: वाट्सएप उत्तराखंड मेरी जन्मभूमि
हमारे YouTube Channel को Subscribe करें: Youtube Channel उत्तराखंड मेरी जन्मभूमि