KnowledgeBase


    लक्ष्य सेन

    Lakshya Sen Badminton Player

    लक्ष्य सेन

    जन्म16 मार्च, 2001
    जन्म स्थानअल्मोड़ा
    पिताश्री धीरेन्द्र कुमार सेन
    माताश्रीमती निर्मला सेन
    दादाश्री चन्द्रलाल सेन
    भाईचिराग सेन
    लम्बाई5.10 फुट
    खेलबैडमिंटन

    लक्ष्य सेन का जन्म 16 अगस्त 2001 को अल्मोड़ा के तिलकपुर वार्ड में हुआ। लक्ष्य सेन मूलरूप से अल्मोड़ा जिले के ग्राम रस्यारा (सोमेश्वर) के रहने वाले है। इनके पिता डी. के. सेन जानेमाने बैटमिंटन खिलाड़ी व अंतरराष्ट्रीय कोच है। इनके भाई चराग सेन भी एक अन्तर्राष्ट्रिय बैटमिंटन खिलाड़ी है। यहीं नहीं इनके दादा चन्द्रलाल सेन भी अल्मोड़ा के जाने माने बैटमिंटन खिलाड़ी थे। उन्होंने अल्मोड़ा में बैडमिंटन कोट की नीव रखी थी और अल्मोड़ा में बैडमिंटन को बढ़ावा दिया था। लक्ष्य ने जाने माने दिग्गज बैटमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण की अकादमी से बैटमिंटन का प्रशिक्षण ले रहें है। इनके कोच प्रकाश पादुकोण, विमल कुमार और स्वयं इनके पिता धीरेन्द्र कुमार सेन रहे है। Lakshya Sen Biography


    प्रारंभिक जीवन

    जब लक्ष्य पैदा भी नहीं हुए थे तब ही उनके माता - पिता ने निश्चय कर लिया था कि बेटा हो या बेटी दोनों की बैडमिंटन खिलाड़ी ही बनाना है। उनके पिता डीके सेन भारतीय खेल प्राधिकरण में प्रशिक्षक थे उनका तबादला लखनऊ से अल्मोड़ा हुआ तो सुबह चार बजे स्टेडियम चले जाते थे और उनकी माँ निर्मला सेन निजी स्कूल में शिक्षिका थी। 3 साल की उम्र से ही लक्ष्य को उनके पिता स्टेडियम ले जाने लगे। वहां एक बार जो लक्ष्य ने रैकेट पकड़ा फिर पीछे मूढ़ के नहीं देखा। 2018 में लक्ष्य के पिता डीके सेन ने वीआरएस ले लिया और दोनों बेटों के पशिक्षण के लिए बंगलुरू सिफ्ट हो गए, जहाँ उन्होंने बैटमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण की अकादमी में प्रवेश ले लिया।


    हमसे वाट्सएप के माध्यम से जुड़े, लिंक पे क्लिक करें: वाट्सएप उत्तराखंड मेरी जन्मभूमि

    हमारे YouTube Channel को Subscribe करें: Youtube Channel उत्तराखंड मेरी जन्मभूमि

    Leave A Comment ?