KnowledgeBase


    नरसिंह

    Narsingh

    उत्तराखण्ड में नरसिंह को भगवान विष्णु के बावन अवतारों में से एक अवतार की जगह वीररूप में पूजा जाता है। ये आधिव्याधि और संकट दूर करने वाले जोगी देवता हैं। इनके प्रमुख दो रूप - डौडया नरसिंह अत्यधिक क्रोधी व दुधिया नरसिंह कोमल भावना, दयाप्रिय हैं। दुधिया नरसिंह का मंदिर जोशीमठ में है। इन्हें बद्रीनाथ का मामा कहा जाता है, इनको रोट चढ़ाया जाता है। नरसिंह के जागर गीतों में इन्हें काली के पुत्र के रूप में जाना जाता है। इनका सम्बन्ध शिव इन्द्र और स्वर्गलोक के सभी देवताओं से बताया जाता है।


    हमसे वाट्सएप के माध्यम से जुड़े, लिंक पे क्लिक करें: वाट्सएप उत्तराखंड मेरी जन्मभूमि

    हमारे YouTube Channel को Subscribe करें: Youtube Channel उत्तराखंड मेरी जन्मभूमि

    Leave A Comment ?