KnowledgeBase


    नंदा घुंटी

    Nanda Ghunti from Ranikhet

    नंदादेवी के बाहरी किनारे पर स्तिथ नंदा घुंटी समुद्र तल से 6,309 मी. (20,699 फ़ीट) की ऊंचाई पर स्तिथ उत्तराखंड की हिमालय श्रेणियों में से एक है, यह उत्तराखंड के चमोली जिले में स्तिथ है।


    टी.जी.लॉंगस्टाफ़ (T.G.Longstaff) व एरिक शिप्टन (Aric shooting) ने अलग अलग ट्रेकिंग हेतु इस पर्वत श्रेणी का सर्वेक्षण क्रमशः 1907 व 1931 में किया था। 1944 में बी.आर.गुडफेलो (B.R.Goodfellow) और जे बजर्ड (J Bujjard) ने इस पर्वत शिखर पर चढ़ने का प्रयास किया था।


    उत्तराखंड मेरी जन्मभूमि वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप उत्तराखंड मेरी जन्मभूमि

    हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें: फेसबुक पेज उत्तराखंड मेरी जन्मभूमि

    हमारे YouTube Channel को Subscribe करें: Youtube Channel उत्तराखंड मेरी जन्मभूमि

    Leave A Comment ?