यह एकदिवसीय भण्डारोत्सव का आयोजन कुमाऊं मंडल के नैनीताल जनपद में उसके मुख्यालय से 18 कि.मी. पूर्व में हल्द्वानी-रानीखेत/ अल्मोड़ा राजमार्ग पर कैंचीधाम नामक स्थान पर बाबा नीमकरौरी के आश्रम में इसके स्थापना दिवस, 15 जून, को एक विशाल भण्डारे के रूप में किया जाता है जिसमें जनपद नैनीताल के अतिरिकत अन्य जनपदों से भी बाबा के हजारों भक्त एवं श्रद्धालु भाग लेते हैं।