Folk Songs


    यह रंग चुनावी रंग ठैरा

    यह रंग चुनावी रंग ठैरा, इस ओर चला, उस ओर चला,
    तुम पर भी चढ़ा, हम पर भी चढ़ा, जिस पर भी चढ़ा, घनघोर चढ़ा,
    गालों पर चढ़ा, बालों पर चढ़ा, मूछों में चढ़ा, दाढ़ी में चढ़ा,
    आंखों में चढ़ा, सांसों मे चढ़ा, धमनी में चढ़ा, नाड़ी में चढ़ा,
    हाथों में चढ़ा, पांवों में चढ़ा, घुटनों में चढ़ा, जोड़ों में चढ़ा,
    खुजली में चढ़ा, खांसी में चढ़ा, फुंसी में चढ़ा, फोड़ो में चढ़ा,
    आसन में चढ़ा, शसन में चढ़ा, भाषण में उद्घाटन में चढ़ा,
    न्यासों में शिलान्यासों में चढ़ा, यशगान-गीत-र्कीतन में चढ़ा,
    उल्फत में चढ़ा, मस्जिद में चढ़ा, पूजा में चढ़ा, मन्नत में चढ़ा,
    पुड़िया में चढ़ा, गुड़िया में चढ़ा, पव्वे में चढ़ा, बोतल में चढ़ा,
    कुल्हड़ में चढ़ा, हुल्लड़ में चढ़ा, कुल देखों तो टोटल में चढ़ा,
    चहुं ओर चढ़ा, घनघोर चढ़ा, झकझोर चढ़ा, पुरजोर चढ़ा,
    यह रंग चुनावी ठैरा, इस ओर चढ़ा, उस ओर चढ़ा।

    Leave A Comment ?

    Popular Articles

    Also Know