Folk Songs


    हुण देश हुणियां को डांग बाजौ

    हुण देश हुणियां को डांग बाजौ डुंगर बाजौ।
    हीरा भली बाना का पांयां को पैलिया छाजौ।
    ओ मेरी रूपसा का मखिया आंगड़ी छाजौ।
    हीरा भली बाना का घुनघुना घगिया छाजौ ।
    हुण देश हुणियां को डांग बाजौ डुंगर बाजौ।
    औ मेरी रूपसा का ख्वारा में पिछौड़ी छाजौ।
    हीरा भली बाना का कमर पागड़ छाजौ।
    ओ मेरी रूपसा का गवै की हंसुलि छाजौ।
    हीरा भली बाना का काना का मुनाड़ा छाजौ।।
    ओ मेरी रूपसा का हाता में धागुलि छाजौ।
    हीरा भली बाना का नाख में नथुली छाजौ।
    हुण देश हुणियां को डांग बाजौ डुंगर बाजौ।


    हिंदी अनुवाद


    हूण देश के लामा का डांग वाद्य बजे, डमरू बजे।
    अत्यंत रूपसी हीरा के पैरों में पायल छाजे।
    ओ मेरी रूपसी के मखमल की आंगिया छाजे।
    अत्यंत रूपसी हीरा के घुटनों तक लहंगा छाजे ।
    हूण देश के लामा का डांग बजे, डमरू बजे।
    ओ मेरी रूपसी के सिर में ओढ़नी छाजे।
    अत्यंत रूपसी हीरा के कमर में करधनी छाजे।
    ओ मेरी रूपसी के गले में हंसुली छाजे।
    अत्यंत रूपसी हीरा के कानों में बाली छाजे।
    ओ मेरी रूपसी के हाथों में कंगन छाजे।
    अत्यंत रूपसी हीरा के नाक में नथुनी छाजे।
    हूण देश के लामा का डांग बजे, डमरू बजे।

    Leave A Comment ?

    Popular Articles

    Also Know