Folk Songs


    भोलिया की हार

    हे......
    भोलिया की हार
    छातुला की धार
    काणा कमस्यार
    पड़नी तुस्यार
    तेरी पौंठी म्यार हाता,
    फसक न मार।
    बेली का बचन कये,
    छै त मायादार ।
    ओहो, बिर्ति ख्वाला पानी आयो उमाल।
    नैलोना की साड़ी हात रूमाल।।


    हिंदी अनुवाद


    हे......
    भोलिया (एक प्रकार का फूल) का हार
    दरांती की धार
    कांडा कमस्यार (एक स्थान)
    पड़ता है तुषार
    तेरी कलाई मेरे हाथ है,
    तू गप्प न मार।
    बोल कर शब्द में कहना
    हो यदि प्रीति करने वाली।
    ओहो वृत्ति स्थान का पानी, आया उसमें उबाल।
    नायलोन की साड़ी, हाथ में रूमाल।।

    Leave A Comment ?

    Popular Articles

    Also Know