ठ्वाक या गुंठी चांदी का बनाया जाता था। हालांकि अब यह आभूषण प्रचलन में नहीं है। यह गिलास के आकार के चाँदी की पत्ती से निर्मित कड़े होते थे। जिनमे अलग-अलग प्रकार की कारीगरी करी जाती थी। यह कलाई से कोहनी तक लम्बा होता है। ठ्वाक को एक ओर से खोल कर पहना जाता था। इसे बंद करने के लिए कब्जेदार पेच बनाये जाते थे जिससे इसे कलाई में लगा के बंद किया जाता था।
उत्तराखंड मेरी जन्मभूमि वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप उत्तराखंड मेरी जन्मभूमि
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें: फेसबुक पेज उत्तराखंड मेरी जन्मभूमि
हमारे YouTube Channel को Subscribe करें: Youtube Channel उत्तराखंड मेरी जन्मभूमि