KnowledgeBase


    उत्तराखण्ड की प्रमुख पर्वत श्रेणियां

    Himalayan Range from Almora

    उत्तराखण्ड क्षेत्र से हिमालय की तीनों श्रृखलाएँ महाहिमालय, उस पार का हिमालय (ट्रान्स हिमालय) तथा मध्य हिमालय गुजरती है। नन्दा देवी (7816 मी.) नन्दा कोर (6861 मी.) त्रिशूल (7120 मी.) बन्दर पूँछ (6312 मी.) पहली श्रृखला का छोटा कैलाश तथा कैलाश शिखर समूह दूसरी श्रृंखला का तथा दक्षिण की ओर निचली और बाहरी पहाडियां तीसरी श्रृंखला का प्रतिनिधित्व करती है। इसमें उत्तर की ओर बर्फीला क्षेत्र है। फिर घने जंगल हैं और दक्षिण मे उत्तराखण्ड की अधिकांश जनसंख्या निवास करती है। उत्तराखण्ड की प्रमुख हिमालय पर्वत श्रेणियां निम्न प्रकार है।


    उत्तराखण्ड की प्रमुख हिमालय पर्वत श्रेणियां

    क्र.सं.पर्वतजिलासमुन्द्र तल से ऊँचाई (मी.)श्रेणी
    1.नंदादेवी (पश्चिमी)चमोली7817नंदादेवी
    2.कामेटचमोली7756कामेट
    3.नंदादेवी (पूर्व)चमोली-पिथौरागढ़7434नंदादेवी
    4.अबी गमिनचमोली7355कामेट
    5.माणाचमोली7273कामेट
    6.मुकुटचमोली7242कामेट
    7.बद्रीनाथचमोली7140गंगोत्री
    8.चैखम्भारुद्रप्रयाग7138गंगोत्री
    9.त्रिशूलचमोली7120गंगोत्री
    10.सतोपंथचमोली7084गंगोत्री
    11.दूनागिरीचमोली7066नंदादेवी
    12.केदारनाथउत्तरकाशी-रुद्रप्रयाग6968गंगोत्री
    13.पंचाचूलीपिथौरागढ़6904पंचाचूली
    14.नन्दा कोटबागेश्वर6861नंदादेवी
    15.मृगथुनीचमोली6855नंदादेवी


    हमसे वाट्सएप के माध्यम से जुड़े, लिंक पे क्लिक करें: वाट्सएप उत्तराखंड मेरी जन्मभूमि

    हमारे YouTube Channel को Subscribe करें: Youtube Channel उत्तराखंड मेरी जन्मभूमि

    Leave A Comment ?