डीडीहाट ( पिथौरागढ़ ) के कुंवर दामोदार सिंह राठौर का नाम पर्यावरण संरक्षण के लिए किए गये कार्य के लिये हमेशा याद किया जाता है। 1960 के दशक से वृक्षारोपण का कार्य कर रहे कुंवर दामोदार सिंह राठौर ने अपने जीवनकाल में उन्होनें अलग अलग प्रजाति के लगभग आठ करोड़ पौधें लगाए। उनके इस कार्य के लिए वर्ष 2000 में राष्ट्रपति ए0 पी0 जे0 अब्दुल कलाम ने इंदिरा प्रियदर्शनी वृक्ष मित्र पुरस्कार से भी नवाजा था। अपने पूरे जीवनकाल में वह सबको पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रेरित करते। उन्होने 25 हेक्टेयर के क्षेत्रफल में 3 विशालकाय वनों को तैयार किया था।
2016 में मई माह में जंगल की आग बुझाने गये 91 वर्षीय कुंवर दामोदार सिंह राठौर शरीर में धुंआ भरने के कारण सांस लेने में तकलीफ होने लगी। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया । 25 दिन अस्पताल में भर्ती रहते हुए 8 जून 2016 को उनका निधन हो गया। अस्पताल में भी उनके सिरहाने पर कुछ पेड़ रखे हुए थे। अस्पताल में रहते हुए इतने दिन उन्हें यही चिंता सताती रही कि उनके लगाये नये पेड़ों का ख्याल कौन रखेगा। मिलने आये लोगों से भी वह यही कहते कि जंगलों को आग से बचाने के लिए ठोस कदम उठाने पड़ेगें।
हमसे वाट्सएप के माध्यम से जुड़े, लिंक पे क्लिक करें: वाट्सएप उत्तराखंड मेरी जन्मभूमि
हमारे YouTube Channel को Subscribe करें: Youtube Channel उत्तराखंड मेरी जन्मभूमि