KnowledgeBase


    आछरी ताल या अप्सरा ताल

    आछरी ताल या अप्सरा ताल गढ़वाल मण्डल के टिहरी जनपद में 14,500 फुट की ऊंचाई पर स्थित है। यह रमणीक सरोवर चारों तरफ से पुष्प घाटी से घिरा हुआ है। यहां पर कुशकल्याण से कोटालीशिखर, कल्याणखोला तथा उससे आगे 5 कि.मी. की चढ़ाई पार करके पहुंचा जा सकता है। गढ़वाली में अप्सरा को 'आछरी' कहने के कारण इसे आछरी ताल भी कहा जाता है। इस सम्बन्ध में लोक मान्यता है कि इस सरोवर में हिमालय की अप्सराएँ आकर स्नान किया करती हैं।


    उत्तराखंड मेरी जन्मभूमि वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप उत्तराखंड मेरी जन्मभूमि

    हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें: फेसबुक पेज उत्तराखंड मेरी जन्मभूमि

    हमारे YouTube Channel को Subscribe करें: Youtube Channel उत्तराखंड मेरी जन्मभूमि

    Leave A Comment ?