रणभूत कोथीक उत्सव का आयोजन टिहरी जनपद के भिलंगना ब्लॉक के अखोडी व ठेला गांव में कार्तिक महीने में किया जाता है। यह आयोजन राजशाही के समय विभिन्न युद्धों में मारे गये रणबांकुरों की स्मृति में किया जाता था। इसमें विशेष रूप से 'रणभूत नृत्यों' का आयोजन किया जाता है जिसमें विभिन्न पस्वाओं के शरीरों में अवतरित होने वाले ये रणभूत अग्नि तप्त आरक्त तलवारों को जीभ से चाटने, तलवार की धार पर नाचने आदि विभिन्न प्रकार के युद्ध कौशलों का प्रदर्शन करने जैसे अद्भुत कृत्यों का प्रदर्शन करते हैं।