दुनिया में फुटबाॅल के प्रति दीवानगी देखते ही बनती है। भारत में भी इस खेल की खुमारी कम नहीं है। कोलकाता को तो ‘‘ भारतीय फुटबाॅल का मक्का ’’ वहां के लोगों का फुटबाॅल के प्रति लगाव के कारण ही कहा जाता है।
फुटबाॅल उत्तराखण्ड का राज्य खेल है जिसे वर्ष 2011 में राज्य खेल घोषित किया गया। पुराने समय से ही यहां फुटबाॅल खेल की लोकप्रियता को ध्यान में रखते हुए और इस खेल के स्वर्णीम अतीत को देखते हुए इसे राज्य खेल के रूप में चुना गया । उत्तराखण्ड ने देश के लिए कई फुटबाॅल खिलाड़ी दिए जिसमें राम बहादुर क्षेत्री, भूपेन्द्र सिंह रावत, त्रिलोक सिंह बसेड़ा, वीर बहादुर, श्याम थापा, अमर बहादुर गुरूंग, भुवन जोशी, सी0 बी0 थापा, जतिन बिष्ट, रतन थापा, प्रताप खत्री, विक्रम सिंह रावत, मनीष मैठाणी, रक्षा पंवार, अनीता रावत, आदि रहे। हर जिले हर क्षेत्र में फुटबाॅल के प्रति युवा आज भी समर्पित दिखते हैं। इसमें देहरादून फुटबाॅल अकादमी द्वारा होने वाले मैच हो या मुनस्यारी में जोहार क्लब द्वारा आयोजित मैच हो, हमेशा ही खिलाड़ी और दर्शकों के लिए खास रहें हैं। जहां से युवा प्रतिभाओं को निखरने और लोगों को उनको जानने का मौका मिलता रहा। हाल में ही मुनस्यारी के हेमराज की काॅर्नर किक का वीडियो काफी वायरल हुआ था। लोग ऐसी प्रतिभा के मुरीद हुए थे।
उत्तराखण्ड में फुटबाॅल का इतिहास देखें तो वर्ष 1937 में देहरादून डिस्ट्रिक्ट स्पोटर्स एसोसिएशन का गठन हुआ था। 1950 के समय के आस पास देहरादून की 48वीं गोरखा बटालियन कई मैच खेले। 1953 में भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून ने डूरन्ड कप फाइनल खेला हालांकि वे पराजित हो गए। गोरखा ब्रिगेड देहरादून ने 1966 में सिख रेजीमेंट को 2-0 से हराकर तथा फिर 1969 में सीमा सुरक्षा बल को हराकर के डूरण्ड कप अपने नाम किया।
उत्तराखण्ड सुपर लीग ( USL)
2016 में उत्तराखण्ड सुपर लीग की स्थापना हुई। उत्तराखण्ड में फुटबाॅल के खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस सुपर लीग को अखिल भारतीय फुटबाॅल महासंघ और उत्तराखण्ड राज्य फुटबाॅल एसोसिएशन द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई। 9 जुलाई 2016 से 9 अगस्त 2016 तक यह लीग का सत्र चला जिसमें 14 टीमों ने शिरकत की। वीरेन्द्र सिंह रावत को इस लीग का तकनीकी निदेशक नियुक्त किया गया तथा पूर्व भारतीय फुटबाॅल खिलाड़ी बाईचुंग भूटिया को इसका ब्रांड एम्बेसडर बनाया।
2016 में इसमें 14 टीमें थी जिसे दो समूहों ग्रुप ए और ग्रुप बी में 7 - 7 करके बांटा गया था। 9 अगस्त 2016 को इसका फाइनल मैच नैनीताल एफ. सी लेक्स और पौडी प्लाटून्स के बीच देहरादून के पवेलियन ग्राउंड में हुआ था जिसमें पौडी प्लाटून्स ने नैनीताल एफ. सी को 3-2 से हराकर लीग अपने नाम की थी।
हमसे वाट्सएप के माध्यम से जुड़े, लिंक पे क्लिक करें: वाट्सएप उत्तराखंड मेरी जन्मभूमि
हमारे YouTube Channel को Subscribe करें: Youtube Channel उत्तराखंड मेरी जन्मभूमि