KnowledgeBase


    राष्ट्रीय राजमार्ग 58 (NH 58)

    NH 58

    राष्ट्रीय राजमार्ग 58 (NH 58)

    कुल लम्बाई538 कि.मी.
    मार्गमाणा से गाज़ियाबाद
    राज्यउत्तरप्रदेश, उत्तराखंड
    प्रमुख गंतव्यमाणा-बद्रीनाथ-जोशीमठ-ऋषिकेश-हरिद्वार-मेरठ-गाजियाबाद

    राष्ट्रीय राजमार्ग 58 (NH 58) दिल्ली के कुछ दूरी पे स्थित गाज़ियाबाद, उत्तरप्रदेश को बद्रीनाथ और उत्तराखंड के अंतिम गांव माणा से जोड़ता है। यह राज्यमार्ग माणा गाँव, बद्रीनाथ, जोशीमठ, चमोली, विष्णुप्रयाग, नंदप्रयाग, कर्णप्रयाग, रुद्रप्रयाग, श्रीनगर, देवप्रयाग, ऋषिकेश, हरिद्वार, रुड़की, मुज़फ्फरनगर, मेरठ और मोदीनगर से होते हुए और गाजियाबाद में समाप्त होता है।


    राष्ट्रीय राजमार्ग 58 (NH 58) की कुल लंबाई 538 कि.मी. है जिसमे से उत्तरप्रदेश में इसकी लंबाई 165 कि.मी. और उत्तराखंड में 373 कि.मी. है।


    दिल्ली से ऋषिकेश तक इस राजमार्ग के निर्माण और देख-रेख भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा और पहाड़ी भाग बॉर्डर रोड आर्गेनाइजेशन द्वारा किया जाता है।


    वर्तमान में राष्ट्रीय राजमार्ग 58 (NH 58) को निम्न भागों में बाट दिया गया है, परंतु अभी भी इसे अपने पुराने नाम राष्ट्रीय राजमार्ग 58 (NH 58) के नाम से ही जाना है।


    ⇒ राष्ट्रीय राजमार्ग 7 - माणा से ऋषिकेश
    ⇒ राष्ट्रीय राजमार्ग 34 - ऋषिकेश से हरिद्वार
    ⇒ राष्ट्रीय राजमार्ग 334 - हरिद्वार से मेरठ
    ⇒ राष्ट्रीय राजमार्ग 34 - मेरठ से गाज़ियाबाद


    हमसे वाट्सएप के माध्यम से जुड़े, लिंक पे क्लिक करें: वाट्सएप उत्तराखंड मेरी जन्मभूमि

    हमारे YouTube Channel को Subscribe करें: Youtube Channel उत्तराखंड मेरी जन्मभूमि

    Leave A Comment ?