26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर इस बार उत्तराखण्ड की ओर से मानसखंड की झांकी का चयन किया गया है। सूचना विभाग द्वारा मानसखंड पर आधारित झांकी का प्रस्ताव रखा गया था जिसे भारत सरकार द्वारा नई दिल्ली के कर्त्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। गणतंत्र दिवस परेड हेतु 27 राज्यों द्वारा प्रस्ताव भारत सरकार को प्रेषित किया गया था जिसमे से 16 राज्यों का ही चयन हुआ।
उत्तराखंड की झांकी के अग्र तथा मध्य भाग में कार्बेट नेशनल पार्क में विचरण करते हुए हिरन, बारहसिंघा , घुरड़ , मोर आदि वन्यजीव एवं झांकी के पृष्ठ भाग में प्रसिद्ध जागेश्वर मन्दिर समूह तथा देवदार के वृक्षों को दिखाया जाएगा। साथ ही उत्तराखण्ड की प्रसिद्ध लोक कला ‘ऐपण’ का भी झांकी के मॉडल में समावेश किया गया है। झांकी के साथ उत्तराखण्ड की लोक संस्कृति को प्रदर्शित करने के लिए छोलिया नृत्य का दल सम्मिलित होगा। झांकी का थीम सांग उत्तराखण्ड की लोक संस्कृति पर आधारित होगा।(Jhanki Uttarakhand Republic Day)
इससे पहले राज्य गठन के बाद से अभी तक 13 झांकियों का प्रदर्शन कर्त्तव्य पथ पर किया गया है। सर्वप्रथम वर्ष 2003 में ‘फुलदेई’, वर्ष 2005 में ‘नंदा राजजात’, वर्ष 2006 में ‘फूलों की घाटी’, वर्ष 2007 में ‘कार्बेट नेशनल पार्क’, वर्ष 2009 में ‘साहसिक पर्यटन’, वर्ष 2010 में ‘कुम्भ मेला हरिद्वार’, वर्ष 2014 में ‘जड़ीबूटी’, वर्ष 2015 में ‘केदारनाथ’, वर्ष 2016 में ‘रम्माण’, वर्ष 2019 में ‘अनाशक्ति आश्रम’, वर्ष 2021 में ‘केदारखण्ड’ तथा वर्ष 2022 में ‘प्रगति की ओर बढ़ता उत्तराखंड’ शामिल है।(republic day parade 2023)
हमसे वाट्सएप के माध्यम से जुड़े, लिंक पे क्लिक करें: वाट्सएप उत्तराखंड मेरी जन्मभूमि
हमारे YouTube Channel को Subscribe करें: Youtube Channel उत्तराखंड मेरी जन्मभूमि