KnowledgeBase


    corbet nation park

    corbat nation park

    जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान

    स्थापना1936
    स्थितिनैनीताल, पौड़ी
    शिक्षाएम.ए.
    शिक्षाएम.ए.
    शासी निकायबाघ परियोजना, उत्तराखंड सरकार


    कॉर्बेट नेशनल पार्क देश का प्रथम राष्ट्रीय उद्यान हैं। दिल्ली से 300 किलोमीटर, नैनीताल से कालाढूंगी होते हुए इसकी दूरी तकरीबन 117 किलोमीटर ही है। कॉर्बेट नेशनल पार्क की स्थापना 1936 में हैली नेशनल पार्क से हुई, जो की सर विलियम मालकम हैली के नाम पर रखा गया था वे उस समय के उत्तर प्रदेश के राज्यपाल थे। इस पार्क का नाम 1954 तक हैली नेशनल पार्क, 1957 से 1955 रामगंगा नेशनल पार्क रहा। 1955 में पार्क का फिर से नामकरण हुआ। इसका नाम प्रखर प्रकृतिवादी, संरक्षक, लेखक और प्रख्यात शिकारी जिम कॉर्बेट की याद में जिम कॉर्बेट नेशन पार्क रखा गया।

    Leave A Comment ?