KnowledgeBase


    दिवा भट्ट

    divabhatt

    डॉ. श्रीमती दिवा भट्ट

     जन्म:  1952
     जन्म स्थान: ग्राम - बेलकोट (पिथौरागढ़)
     पिता:  श्री जय नारायण पाण्डे
     माता:  श्रीमती भागीरथी देवी
     पति  डॉ. जगदीश चन्द्र भट्ट
     शिक्षा  एम.ए., पी. एच.डी.
     व्यवसाय  प्रोफेसर, कुमाऊँ विश्वविद्यालय

    ‌अभी तक आपकी नौ पुस्तकें, दो गुजराती कविता संग्रह सहित, प्रकाशित हो चुकी हैं और छ: पुस्तक का आपने संपादन किया है। हिन्दी और गुजराती की अनेक पत्र-पत्रिकाओं में आपकी रचनायें प्रकाशित हो चुकी हैं और गुजराती, पंजाबी, उड़िया, मलियालम तथा अंग्रेजी आदि में आपने रचनाओं के अनुवाद भी किए हैं।


    सम्मान


    ‌1. एम.ए. में सर्वोच्च स्थान हेतु ताम्रपत्र
    2. भगिनी निवेदिता पुरस्कार (गुजराती)
    3. हिन्दी अकादमी पुरस्कार ।
    4. सारिका पुरस्कार
    5. संजीवनी सम्मान
    6. उत्तराखण्ड संस्कृति, साहित्य एवं कला परिषद की मानद सदस्य (2004-06)


    सम्प्रति


    ‌कुमाऊँ विश्वविद्यालय के एस.एस.जे. परिसर, अल्मोड़ा में प्रोफेसर।


    हमसे वाट्सएप के माध्यम से जुड़े, लिंक पे क्लिक करें: वाट्सएप उत्तराखंड मेरी जन्मभूमि

    हमारे YouTube Channel को Subscribe करें: Youtube Channel उत्तराखंड मेरी जन्मभूमि

    Leave A Comment ?