KnowledgeBase


    चांचरी

    ‌इस नृत्य की लय झोड़े की अपेक्षा अधिक विलम्बित होती है तथा उसके साथ गाये जान वाले गीत विभिन्न प्रकार के होते हैं। इस नृत्य के लिए उपयुक्त अवसर मेले ही प्रमुख होते हैं। इन नृत्यों के गीतों का विषय धार्मिक आराधना, प्राकृतिक प्रेम इत्यादि पर आधारित होता है।


    ‌छोरी लछिमा तेरी चप्पल टूटैली।
    लौंडा मोहना तेरी नौकरी छूटैली ।।
    छोरी लछिमा माछा लागो ध्वीड़ा।
    लौंडा मोहना माछा लागो ध्वीड़ा।।
    छोरी लछिमा त्यारा खुटा काना।
    बूड़ो, लछिमा म्यारा खुटा पीड़ा।।


    हमसे वाट्सएप के माध्यम से जुड़े, लिंक पे क्लिक करें: वाट्सएप उत्तराखंड मेरी जन्मभूमि

    हमारे YouTube Channel को Subscribe करें: Youtube Channel उत्तराखंड मेरी जन्मभूमि

    Leave A Comment ?