KnowledgeBase


    लोक सभा चुनाव 2014

    loksabha2014

    लोकसभा चुनाव 2014

     चुनाव दिनांक:  मई, 7 2014
     मतदान प्रतिशत: 61.67% (8%)

     निर्वाचन-क्षेत्र: 5 (टिहरी, पौड़ी गढ़वाल, अल्मोड़ा, हरिद्वार, नैनीताल
     आरक्षित निर्वाचन-क्षेत्र: 1 अनुसूचित जाति (अल्मोड़ा)
     परिणाम घोषित: मई, 16 2014
     जीत:  बीजेपी (5 सीट)

    ‌उत्तराखंड में 2014 लोक सभा चुनाव, राज्य में 5 सीटों के लिए हुआ। यह चुनाव 7 मई 2014 को हुए जिसमे अधिकतम मतदान प्रतिशत 61.6 % रहा जो कि 2009 की अपेक्षा 8% अधिक रहा। राज्य में अब तक के सर्वाधिक मतदान ने ये साबित कर दिया कि जनता में अपने मताधिकार के प्रति जागरूकता बढ़ रही है और साथ ही उनकी धारणा भी बदल रही है; जिसके परिणाम स्वरुप बीजेपी ने पाँचों लोक सभा सीटों पर भारी जीत दर्ज की। यह चुनाव सर्वाधिक महिला मतदान प्रतिशत (62.48) का साक्षी रहा जो कांग्रेस की करारी हार का कारक भी बना।


    हमसे वाट्सएप के माध्यम से जुड़े, लिंक पे क्लिक करें: वाट्सएप उत्तराखंड मेरी जन्मभूमि

    हमारे YouTube Channel को Subscribe करें: Youtube Channel उत्तराखंड मेरी जन्मभूमि

    Related Article

    Leave A Comment ?