KnowledgeBase


    इंदिरा हृदयेश

    Indira Hridayesh

    इंदिरा हृदयेश

    जन्म7 अप्रैल, 1941
    जन्म स्थानअयोध्या, उत्तर प्रदेश
    पिताश्री टिका राम पाठक
    पतिश्री हृदयेश कुमार
    संतानतीन पुत्र
    शिक्षास्नातकोत्तर, बी.एड., पी.एच.डी.
    व्यवसायअध्यापक
    राजनीतिक पार्टीकांग्रेस
    मृत्यु13 जून, 2021

    इंदिरा हृदयेश भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस नेता, विधायक और साथ ही उत्तराखंड विधानसभा में विपक्ष की नेता थीं। वह 2012 के उत्तराखंड विधान सभा चुनाव में हल्द्वानी निर्वाचन क्षेत्र से चुनी गई थीं। वह 2012 से 2017 तक हरीश रावत सरकार में संसदीय कार्य, उच्च शिक्षा और योजना मंत्री थीं।


    इंदिरा हृदयेश का निधन 13 जून को दिल्ली के उत्तराखंड भवन में कार्डियक अरेस्ट के कारण हुआ।


    राजनितिक यात्रा


    ✤ वर्ष 1974 में प्रथम बार गढ़वाल कुमाऊं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से उत्तर प्रदेश विधान परिषद की सदस्य निर्वाचित

    ✤ वर्ष 1986, 1992 एवं 1998 में पुनः उत्तर प्रदेश विधान परिषद की सदस्य निर्वाचित

    ✤ उत्तर प्रदेश विधान परिषद में समय-समय पर सरकारी आश्वासनों सम्बन्धी समिति, प्रश्न एवं सन्दर्भ समिति, लखनऊ नगर निगम एवं विभिन्न विकासात्मक प्राधिकरणों की निरीक्षण समिति एवं उत्तर प्रदेश विधान परिषद की विधिक अधिकार समिति की सभापति तथा अधिष्ठाता मण्डल एवं अन्य महत्वपूर्ण समितियों की सदस्य

    ✤ विधान परिषद के इतिहास में सर्वाधिक मतान्तर से जितने वाली महिला होने का रिकार्ड

    ✤ नवगठित उत्तराँचल राज्य की अनन्तिम विधान सभा में विपक्ष की नेता

    ✤ वर्ष 2002, 2012 एवं वर्ष 2017 के आम चुनाव में उत्तराखण्ड विधान सभा की सदस्य निर्वाचित

    ✤ वर्ष 2002 से 2007 तक उत्तराखण्ड सरकार में लोक निर्माण विभाग, संसदीय मामले, राज्य सम्पत्ति, सूचना, विज्ञान एवं प्रौद्योगिक मंत्री

    ✤वर्ष 2012 से 2017 तक उत्तराखण्ड सरकार में वित्त, वाणिज्य कर, स्टाम्प एवं निबन्धन, मनोरंजन कर, संसदीय कार्य, विधायी, निर्वाचन, जनगणना, भाषा व प्रोटोकॉल मंत्री


    उत्तराखंड मेरी जन्मभूमि वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप उत्तराखंड मेरी जन्मभूमि

    हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें: फेसबुक पेज उत्तराखंड मेरी जन्मभूमि

    हमारे YouTube Channel को Subscribe करें: Youtube Channel उत्तराखंड मेरी जन्मभूमि

    Leave A Comment ?