KnowledgeBase


    डूंगी पैंतोली आंदोलन

    उत्तराखण्ड का यह आंदोलन पेड़ो की रक्षा हेतु किया गया था। चमोली जिले के डूंगी-पैंतोली क्षेत्र में बांज के जंगल काटे जाने के विरोध में वहां के ग्रामीणों ने आंदोलन किया। सरकार द्वारा बांज के जंगल को उद्यान विभाग को हस्तानानतरित कर दिया था । बाद में गांव वालों का आंदोलन देखकर सरकार को अपना फैसला वापस लेना पड़ा था।


    हमसे वाट्सएप के माध्यम से जुड़े, लिंक पे क्लिक करें: वाट्सएप उत्तराखंड मेरी जन्मभूमि

    हमारे YouTube Channel को Subscribe करें: Youtube Channel उत्तराखंड मेरी जन्मभूमि

    Leave A Comment ?