KnowledgeBase


    डाल

    बांस, रिंगाल व भिशूल से तैयार डाला घरेलू व कृषि दोनों कार्यों में प्रयोग में लाया जाता है। घास, गोबर, लकड़ी अनाज इत्यादि ले जाने के लिए डाला बहुत उपयोगी उपकरण है। यह 8 इंच गहरा व 65 इंच परिधि युक्त होता है व इसका मध्य भाग अन्दर की ओर हल्का उभरा हुआ होता है। इससे सिर में रखकर ले जाने में आसानी होती है।


    बांस, घिंघारू, झटालू, कुंज, रिंगाल, भिमूल के डंठलों से तैयार डालों के ऊपरी भाग में वृत्ताकार झटालू, या घिंघारू का कुन्याला लगाया जाता है। जिससे डाला मजबूत बना रहता है। इसको उपयोग से पहले गोबर से अच्छी तरह लीप-पोतकर सुखाया जाता है।

    Leave A Comment ?