बर्थवाल गढ़वाली ब्राह्मणों की एक उप-जाति है। बर्थवाल उपनाम उत्तराखंड के पौड़ी जिले में अधिकांश केंद्रित हैं। बर्थवाल ब्राह्मणों के देवता 'भैरव' हैं।
गढ़वाल की कई उपजातियों की तरह, यह भी गढ़वाल के मूल निवासी नहीं हैं। राहुल सांकृत्यायन लिखते है ये मूल रूप से मल्ल ढांगू पट्टी के एक ब्लॉक, सिलोगी के पास, द्वारिकाल ब्लॉक के एक गाँव 'बर्थ' के थे। कुछ बर्थवाल उदयपुर पट्टी, गाँव गढ़मोला, गैंकेया में रहते हैं, जिसे अब गणेशपुर के नाम से जाना जाता है।
हमसे वाट्सएप के माध्यम से जुड़े, लिंक पे क्लिक करें: वाट्सएप उत्तराखंड मेरी जन्मभूमि
हमारे YouTube Channel को Subscribe करें: Youtube Channel उत्तराखंड मेरी जन्मभूमि