KnowledgeBase


    बेडू - जंगली अंजीर

    Bedu

    इस फल से संबंधित एक प्रसिद्ध स्थानीय गीत की पंक्ति है - 'बेडू पाको बारा मासा नारैणा काफल पाको चैत मेरी छैला।' वैसे तो बारहों महिना किसी फल का पकना संभव नहीं है। जो भी हो, बेडू जून में पकता है। यह भी स्वत: उगने वाला जंगली वृक्ष का फल है। बेडू के फल पककर हल्के काले रंग के हो जाते हैं। इसका स्वाद मीठा होता है तथा इसके भीतर बारीक बीज होते हैं। पशु चराने वाले बच्चे इसे खूब खाते हैं, बेडू के फलों को मसलकर तथा नमक मिलाकर खाते है। किंतु वयस्कों द्वारा इसे कम पसंद किया जाता है। इसको अधिक खाने की मनाही होती थी। अधिक खाने से पेट की गड़बड़ी की संभावना बताकर बच्चों को डराया जाता था। गूलर भी इसी प्रजाति का वृक्ष है। जिसके फल कुछ बड़े होते हैं। इन वृक्षों की टहनियों और पत्तियों को पशुओं को चारे के रूप में खिलाते हैं।


    उत्तराखंड मेरी जन्मभूमि वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप उत्तराखंड मेरी जन्मभूमि

    हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें: फेसबुक पेज उत्तराखंड मेरी जन्मभूमि

    हमारे YouTube Channel को Subscribe करें: Youtube Channel उत्तराखंड मेरी जन्मभूमि

    Leave A Comment ?